नवजात चोरी पर प्रशासन का सख्त रुख, उपायुक्त खुद मिले पीड़ित परिवार से

KK Sagar
3 Min Read

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज संध्या अपने आवासीय कार्यालय में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से चोरी हुए नवजात शिशु के पिता सलिकराम मरांडी से मुलाकात की। पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से नवजात शिशु को सकुशल एवं सुरक्षित बरामद कर लिया गया था।

घटना को बताया अत्यंत गंभीर

उपायुक्त ने अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी की घटना को अत्यंत गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना स्वास्थ्य व्यवस्था और सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जिसे किसी भी स्थिति में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

पूरे घटनाक्रम की ली विस्तारपूर्वक जानकारी

मुलाकात के दौरान उपायुक्त ने नवजात शिशु के पिता से पूरी घटना की क्रमवार जानकारी ली। उन्होंने यह भी जाना कि घटना के समय किन परिस्थितियों में शिशु को अस्पताल से चोरी किया गया था।

परिवार की जरूरतों के बारे में की पूछताछ

उपायुक्त ने नवजात शिशु के पिता और उनके परिजनों से उनकी वर्तमान आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और आवश्यकता पड़ने पर सभी स्तर पर सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन परिवार की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा।

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा

उपायुक्त ने एसएनएमएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा नोडल पदाधिकारी सह वरीय प्रबंधक से बातचीत की। उन्होंने अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए।

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की बनेगी कार्य योजना

उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

गर्म कपड़े एवं कंबल किए गए वितरित

मुलाकात के दौरान उपायुक्त की ओर से नवजात शिशु के पिता एवं उनके रिश्तेदारों को गर्म कपड़े और कंबल भी प्रदान किए गए।

कई अधिकारी एवं परिजन रहे मौजूद

इस अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन, रमेश टुडू, नवजात शिशु के पिता सलिकराम मरांडी, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.के. गिंदौरिया, सुरक्षा नोडल पदाधिकारी सह वरीय प्रबंधक डॉ. शेखर सुमन, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, मीना हेंब्रम एवं अन्य परिजन उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....