HomeUncategorizedबार एसोसिएशन की आमसभा रही हंगामेदार : अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने लगाया...

बार एसोसिएशन की आमसभा रही हंगामेदार : अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने लगाया आरोप : तीन पदाधिकारियों के लिए 19 नामों को किया गया प्रस्तावित

मिरर धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं की आम सभा सोमवार को  हंगामेदार रही। तीन घंटे तक चले आम सभा में अधिवक्ताओं ने अपनी जमकर भड़ास निकाली हालांकि अधिकांश अधिवक्ताओं ने वर्तमान कमेटी द्वारा किए जा रहे विकास कार्य की सराहना की। वही कई अधिवक्ताओं ने चेंबर आवंटन की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरतने अपने दो साल के कार्यकाल में आम सभा नहीं बुलाने की बात कही।

अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि वर्तमान कमेटी ने काउंसिल के हर आदेश की अवहेलना की और कहा कि की 85 लाख को ऑडिट में नहीं दिखाया गया है। वर्तमान कमेटी ने जानबूझकर चुनाव को समय पर नहीं होने दिया ।

हाईकोर्ट के आदेश पर आमसभा की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई वही समिति की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा चुनाव समिति के तीन पदाधिकारियों के लिए 19 नाम प्रस्तावित किए गए हैं। मंगलवार को स्पेशल कमेट की इस पर बैठक होगी और सर्वसम्मति से 19 में से तीन व्यक्तियों के नाम चुनाव समिति पदाधिकारी के लिए बार काउंसिल को भेजा जाएगा। जिस पर काउंसिल अपना निर्णय लेगी।

झारखंड उच्च न्यायालय में रीट याचिका पर सुनवाई के बाद छह अप्रैल को पारित आदेश मे  पांच सदस्यीय स्पेशल कमेटी बनाई गई थी और आदेश दिया था कि स्पेशल कमेटी 17 अप्रैल को धनबाद बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं की आमसभा बुलाएगी जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा प्रस्तावित किए जाने वाले नामों में से 3 नाम चुनाव समिति के सदस्यों के लिए काउंसिल को भेजेगी जिसके बाद काउंसिल अपना निर्णय लेगा  और चुनाव समिति के पदाधिकारी की घोषणा करेगा।

हाई कोर्ट ने कहा था कि काउंसिल यदि चाहे तो चुनाव समिति के पदाधिकारियों के सहयोग के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त कर सकता है।आमसभा के दौरान अधिवक्ता सदस्यों ने स्पेशल कमेटी के पांच सदस्य ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, समीरन पाल, अरुण सिंह, भागीरथ राय, पी सी महतो सहित एस सी मल्लिक, देवी शरण सिन्हा, अयोध्या प्रसाद, अरुण कुमार तिवारी, कंसारी मंडल समेत 19 लोगों के नाम का प्रस्ताव दिया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular