मिरर मीडिया : – झारखंड में अधिवक्ता मंगलवार तक न्यायिक कार्यों से अलग रहेंगे। यह फैसला झारखंड बार काउंसिल ने लिया है।
बता दें कि सीएम की घोषणा के बाद भी बार काउंसिल लगातार अपने कार्यों का बहिष्कार करेंगे। वहीं बार काउंसिल ने इस बाबत कहा है कि कार्य करनेवाले वकीलों पर कार्रवाई होगी।