मिरर मीडिया : संयुक्त राष्ट्र परिषद की अध्यक्षता करते हुए भारत ने कहा हमने कुछ सामूहिक चिंताओं को ध्यान में रखा खासतौर पर आतंकवाद को लेकर, सुरक्षा परिषद आतंकवाद के लिए अफगान भूमि के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देगा।
आपको बता दें कि भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा है कि अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल किसी देश को धमकाने या हमला करने या आतंकवादियों को पनाह देने में नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि इसके अलावा आतंकियों को ट्रेनिंग देने और आतंकवादी मंसूबों को कामयाब करने की योजना बनाने और उसकी फंडिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।