जल्द दुरुस्त होगी SNMMCH की व्यवस्था, मिलेगी सुविधा : एडीएम ने निरीक्षण के दौरान दिये कई निर्देश

2 दिनों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने का दिया निर्देश

मिरर मीडिया : एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ कुमार ताराचंद ने आज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीआरडीओ द्वारा प्रायोजित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को 2 दिनों में शुरू करने तथा पीएम केयर के तहत दूसरे प्लांट को डेढ़ माह के अंदर शुरू करने का निर्देश पुष्पा सेल्स को दिया।

साथ ही साथ उन्होंने एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था को सुधारने, मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने, रिक्त पदों को भरने तथा वहां तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने वहां बन रहे मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। इसके आसपास किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया।

इस दौरान एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक, गाइनकोलॉजी व एनेस्थीसिया व अन्य विभागों के एचओडी, डीएमएफटी प्रोजेक्ट ऑफिसर शुभम सिंघल व अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles