डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: सोमवार सुबह मुंबई-हावड़ा मेल (ट्रेन संख्या 12809) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह करीब 4 बजे रेलवे के ऑफ-कंट्रोल को यह संदेश मिला, जिसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को जलगांव स्टेशन पर रोककर जांच शुरू की गई। करीब दो घंटे तक पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी, जिसमें फजलुद्दीन नामक अकाउंट से लिखा गया था, “क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे, आज सुबह खून के आंसू रोओगे। फ्लाइट और 12809 ट्रेन में बम रखा गया है। नासिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा।” इस धमकी से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और तुरंत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
एयर इंडिया विमान को भी मिली धमकी
इसी तरह, आज सुबह मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। विमान ने देर रात 2 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन धमकी के बाद उसे दिल्ली की ओर डायवर्ट कर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कराया गया।
हाल ही में रेलवे में कई साजिशें नाकाम
कुछ दिनों पहले मैसूर से दरभंगा जाने वाली बागमती सुपरफास्ट एक्स्प्रेस एक खड़ी ट्रेन से टकरा गई थी, जिससे 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और 19 लोग घायल हो गए थे। रेलवे में हाल के दिनों में कई बड़ी साजिशों को नाकाम किया गया है। इसी क्रम में, मंगलवार की देर रात इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस को पलटाने की भी कोशिश की गई थी। मखदुमपुर और बेला स्टेशन के बीच पटरियों पर पत्थर रखकर ट्रेन को पलटाने की योजना थी, लेकिन पायलट ने समय रहते पत्थर को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया।
सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई सतर्कता
लगातार मिल रही इन धमकियों और दुर्घटना की कोशिशों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। रेलवे और हवाई सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। जांच एजेंसियां सोशल मीडिया पोस्ट की भी जांच कर रही हैं ताकि दोषियों का पता लगाया जा सके।