झारखण्ड: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखण्ड में सियासी हलचल तेज हो गई है। जेएमएम कार्यकर्ताओं की नजर राजभवन पर टिकी है। इसी बीच झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को पत्र लिखा समय मांगा है।
वहीं राज्यपाल ने चंपई सोरेन के पत्र पर जवाब देते हुए उन्हें 5 विधायकों के साथ 5:30 बजे का समय दिया है।
वहीं,दूसरी तरफ राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए जेएमएम के सभी विधायकों को एकजुट कर रखा गया है।इन विधायकों को हैदराबाद ले जाने की तैयारी है। मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट के उड़ने में देरी हो रही है।
फिलहाल सभी विधायको को रांची के सर्किट हाउस में रखा गया है।
इधर भारी सुरक्षा के बीच झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को रांची स्थित ईडी कार्यालय से पीएमएलए कोर्ट लाया गया। कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें बुधवार रात गिरफ्तार किया था। वहीं भाजपा ने भी विधायक दलों की बैठक बुलाई है।