मिरर मीडिया : फ्रांस में पुलिस की गोलीबारी में किशोर की मौत के बाद फैली हिंसा रविवार को भी जारी रही। पेरिस में युवाओं की उग्र भीड़ ने एक जलती हुई कार से मेयर आवास पर हमला किया। जिसमें मेयर की पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई ।
बता दें कि इस घटना के बाद मेयर ने इसे हत्या की कोशिश बताई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए 719 लोगों को गिरफ़्तार किया है और हिंसा पर काबू पाने के लिए शहर में 45 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए है।
इसी बीच फ्रांस की हिंसा की आंच पड़ोसी देश स्विट्जरलैंड के लुसाने तक पहुंच गई। जहां कुछ उपद्रवियों द्वारा दुकानों पर जमकर पथराव किए गए ।
पुलिस ने रविवार को पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी स्विट्जरलैंड के फ्रैंच भाषी लोग लुसाने के मध्य इलाके में शनिवार की रात लगभग 100 से अधिक मात्रा में जमा होकर हंगामा कर रहे थे। वें फ्रांस में हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अपील के बाद वहां जमा हुए थे।
इस भीड़ कई नाबालिक युवक और युवतियां भी शामिल थे।
वहीं हिंसा का इतना भयावक रूप देख कर पुलिस की गोलीबारी में मारे गए किशोर नाहेल की दादी ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और हिंसा का रास्ता छोड़ दें । एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि नाहेल की मौत को एक बहाने की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है । उन्होंने प्रदर्शनकारियों से हिंसा खत्म करने की अपील करते हुए कहा है कि हम नहीं चाहते कि देश में तबाही मचे। आग्रह है कि स्कूलों और बसों को नष्ट मत कीजिए ,मेरी जैसी मां ही इन बसों में सफर करती हैं।