ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा की शाही ईदागाह के सर्वे की मांग को लेकर याचिका दायर

मिरर मीडिया : ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब मथुरा की शाही ईदागाह के सर्वे की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है। आपको बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में मनीष यादव की याचिका को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट शाही ईदगाह का वीडियोग्राफी सर्वे कराने की याचिका की सुनवाई 1 जुलाई को करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट ने 4 महीने के अंदर मामले के निस्तारण का आदेश दिया है। एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह और मनीष यादव की याचिकाओं पर 1 जुलाई को सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह को लेकर कोर्ट में श्रीकृष्ण के वंशज होने का दावा करने वाले मनीष यादव ने आज (शुक्रवार को) सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया। मनीष यादव की तरफ से कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि शाही ईदगाह में प्राचीन शिलालेख और पौराणिक साक्ष्य मौजूद हैं,जो ईदगाह में दबा दिए गए हैं। पौराणिक साक्ष्यों को गायब कर दिया गया है। इस स्थिति को अदालत के समक्ष लाना आवश्यक है। इसे किसी वरिष्ठ एडवोकेट को कमिश्नर नियुक्त करके मौके की रिपोर्ट मंगवाई जाए। प्रार्थना पत्र में मनीष यादव ने अंदेशा जताया है कि अगर कमीशन जारी नहीं किया जाता है तो प्रतिवादीगण हिंदू निशानियों को मिटा सकते हैं। उन्होंने लिखा है कि प्रतिवादीगण वाराणसी के ज्ञानवापी केस से प्रभावित होकर साक्ष्य मिटा सकते हैं।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles