Homeदेवघरहोली के बाद देवघर एम्स हो जाएगा 750 बेड की सुविधा वाला...

होली के बाद देवघर एम्स हो जाएगा 750 बेड की सुविधा वाला अस्पताल : 180 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की नियुक्ति के साथ इमेर्जेसी सेवा भी शुरू

मिरर मीडिया : देवघर में एम्स खुलने के साथ झारखंड राज्य ही नहीं इसके आसपास के राज्य को इसका फ़ायदा पहुंचने वाला है। बता दें कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में संथाल को एम्स के रूप में बड़ी सौगात मिली है।

वहीं अब इसकी सेवा में भी धीरे धीरे विस्तार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक होली के बाद देवघर एम्स में 500 बेड फंक्शनल अस्पताल शुरू हो जाएगा। विदित हो कि प्रधानमंत्री मोदी के उद्धघाटन के समय 250 बेड की सुविधा थी जो अब बढ़कर 750 बेड की हो जाएगी।

इसी के साथ ही अलग अलग विभाग में 180 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की भी नियुक्ति की जाएगी। और फिर इमेर्जेसी सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular