125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद अब कैबिनेट की भी मिली मंजूरी, बिहारवासियों को 1 अगस्त से योजना का मिलेगा लाभ

KK Sagar
2 Min Read

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में बिहार सरकार ने राज्यवासियों को बड़ी राहत दी है। कैबिनेट ने 125 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली योजना पर मुहर लगा दी है। इस योजना के तहत अब राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार देश का पहला राज्य है, जिसने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 125 यूनिट बिजली फ्री करने का फैसला लिया है। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा।

3,797 करोड़ की सब्सिडी देगी सरकार

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IPRD) की ओर से जारी बयान के अनुसार, सरकार इस योजना के तहत बिहार राज्य पावर होल्डिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 3,797 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देगी।

सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर भी मदद

सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को छतों पर 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए भी वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। इससे बिजली की खपत में कमी आएगी और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

1 अगस्त से लागू होगी योजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही घोषणा की थी कि यह योजना 1 अगस्त से लागू होगी। इससे करीब 1.67 करोड़ परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की उम्मीद है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....