हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के बाद देर रात अपने एक्स हैंडल पर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने मन की बात को कविता के माध्यम से साझा किया। उन्होंने लिखा- यह एक विराम है जीवन महासंग्राम है हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं क्या हार में, क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं लघुता न अब मेरी छुओ तुम हो महान, बने रहो अपने लोगों के हृदय की वेदना मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं हार मानूंगा नहीं… जय झारखंड।
ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास से हेमंत सोरेन को राजभवन ले गए थे। वहां राज्यपाल को सीएम ने इस्तीफा सौंपा। इसके बाद राजभवन से बाहर आने पर अधिकारी उन्हें अपने साथ ईडी के कार्यालय ले गए।
इधर देर रात पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन ED कार्यालय पहुंची
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में एक फरवरी को सुनवाई होगी। हाई कोर्ट की ओर से सुनवाई के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।