असर्फी अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, मुआवजे की मांग

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद। असर्फी अस्पताल में बुधवार को एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। मृतक की पहचान बरटांड़ गांव (गोविंदपुर, बोरियो मोड़ के समीप) निवासी खीरु महतो के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, खीरु महतो शादी समारोह से फोटोग्राफी का काम कर लौट रहे थे, तभी एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 29 मई को गंभीर अवस्था में असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने इलाज में अब तक करीब 7 लाख रुपये खर्च कर दिए थे, लेकिन इसके बावजूद युवक की जान नहीं बच सकी।

मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग करने लगे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....