सांसद की पहल के बाद गया पुल के दूसरे अंडरपास निर्माण को रेलवे की स्वीकृति
1 min read
मिरर मीडिया : शहर की लाइफ लाइन रांगाटांड गया पुल पर प्रस्तावित दूसरे अंडरपास के निर्माण को रेलवे ने बुधवार को मंजूरी दे दी है।रेलवे की स्वीकृति के बाद अब अंडरपास निर्माण योजना रफ्तार लेगी।
बता दें कि सांसद पीएन सिंह ने पिछले शुक्रवार को इस मामले को लेकर डीआरएम कमल किशोर सिन्हा से मुलाकात की थी और गया पुल के चौड़ीकरण के काम में आनेवाली कठिनाई को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया था।
डीआरएम के साथ–साथ सांसद ने उपायुक्त और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से भी मुलाकात की थी।
विभागीय प्रक्रिया पूरी कर एक सप्ताह के अंदर डीआरएम ने अंडरपास को स्वीकृति दे दी है। रेलवे को दी जानेवाली एक करोड़ की राशि भी उपलब्ध हो चुकी है। जिसके बाद मोबिलाइजेशन का काम शुरू हो सकता है।
वहीं सांसद पीएन सिंह ने ट्वीट कर कहा की मेरे ड्रीम प्रॉजेक्ट गया पुल का दोहरीकरण को रेलवे ने अपनी मंजूरी दे दी है। इससे धनबाद के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं धनबाद की जनता की ओर से रेलवे का आभार प्रकट करता हूं।