Homeबॉलीवुड"द केरला स्टोरी" के बाद "72 Hoorain" के ट्रेलर रिलीज के बाद...

“द केरला स्टोरी” के बाद “72 Hoorain” के ट्रेलर रिलीज के बाद शुरू हुआ विवाद, आतंकी दुनिया के काले हकीकत पर आधारित फिल्म

मिरर मीडिया : फिल्म “द केरला स्टोरी” पर मचे बवाल के बाद अब किस प्रकार ब्रेनवाश कर युवाओं को आतंक की काली दुनिया में धकेला जा रहा है और सुसाइड बॉम्बर बनाया जा रहा है इस पर आधारित फिल्म 72 Hoorain बनाई गई है। जिसका ट्रेलर 4 जून को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विभिन्न ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं।

इस पिक्चर को डायरेक्ट किया है दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह ने वहीं इस फिल्म को गुलाब सिंह तेवर ने प्रोड्यूस किया है। यह पिक्चर 23 जुलाई 2023 से सिनेमाघरों में लगेंगी। फिल्म “द केरला स्टोरी” पर मचे बवाल के बाद अब किस प्रकार ब्रेनवाश कर युवाओं को आतंक की काली दुनिया में धकेला जा रहा है और सुसाइड बॉम्बर बनाया जा रहा है इस पर आधारित फिल्म 72 Hoorain बनाई गई है। जिसका ट्रेलर 4 जून को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विभिन्न ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया है आना शुरू हो गई हैं।

फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर जैसे एक्टर्स अहम रोल में हैं। फिल्म के टीचर से जाहिर है कि फिल्म आतंकी मानसिकता को चोट पहुंचाता है।

फिल्म का नाम से जाहिर होता है कि कैसे कुछ कट्टरपंक्षी जिहाद के नाम पर आम लोगों को आतंकवाद का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर करते हैं और उन्हें यकीन दिलाते हैं कि वे मरने के बाद जब जन्नत जाएंगे, तब 72 हूरें (कुंवारी लड़कियां) उनकी सेवा करेंगी।

फिल्म ’72 हूरें’ का टीजर देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘फिल्म का इंतजार है, शानदार टीजर। वही दूसरा यूजर कहता है, ‘फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है’।

प्रतिज्ञा लाला की रिपोर्ट

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular