मिरर मीडिया : PVR-INOX विलय के बाद अब नए सिनेमाघरों को ‘PVR Inox’ के नाम से जाना जाएगा।
आपको बता दें कि थिएटर चेन पीवीआर लिमिटेड (PVR Limited) और आइनॉक्स लेजर लिमिटेड (Inox Leisure Ltd) को BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE से विलय की मंजूरी मिल गई है।
विलय के बाद 1,500 स्कीन की सबसे बड़ी ‘मल्टीप्लेक्स’ चेन अस्तित्व में आएगी। जबकि किये गए समझौते के अनुसार, आईनॉक्स के पीवीआर के साथ विलय के लिए शेयर अदला-बदली अनुपात 3:10 (आइनॉक्स के 10 शेयरों पर पीवीआर के तीन शेयर) रखा गया है। बता दें कि इस खबर के बाद आज पीवीआर और आइनॉक्स दोनों शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। PVR के शेयर में आज 1.18% की तेजी है और यह शेयर 1,803.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, INOX के शेयर 0.67% की तेजी के साथ 485.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।