Homeधर्मसावन की दूसरी सोमवारी के बाद पुरुषोत्तम मास का आरंभ , मंदिरों...

सावन की दूसरी सोमवारी के बाद पुरुषोत्तम मास का आरंभ , मंदिरों के कपाट रहेंगे खुले, बाबा की होगी विशेष पूजा

मिरर मीडिया : 17 जुलाई को सावन की दूसरी सोमवारी के बाद मंगलवार से पुरुषोत्तम मास आरंभ हो गया है। जो की 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा। बता दें कि इस साल हिन्दू वर्ष 12 माह की जगह 13 माह का होगा।

वहीं रणधीर वर्मा चौक स्तिथ हनुमान मंदिर के पुजारी मुरली धरन मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष सावन 59 दिनों का होगा। एक माह इस वर्ष मलमास रहेगा, जिसे अधिक मास या पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं। जिस चंद्र मास में सूर्य की संक्रांति नहीं होती है, उस मास को मलमास कहते हैं। मलमास पड़ जाने के कारण पूरे 1 महीने शुभ कार्य की मनाही होती है। लेकिन पूजा पाठ करने से विशेष लाभ मिलता है। अगर बात करे महादेव की पूजा की तो मंदिर के कपाट खुले रहेंगे। देवघर में भी बाबा को जल पूरे महीने चढ़ाया जायेगा।

Most Popular