Homeराज्यबिहारकेंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बयान के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री...

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बयान के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने की अटकलें तेज, लोकसभा चुनाव से पहले हो सकता है उलट –फेर

बिहार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोमवार को दिए गए बयान के बाद भी एनडीए में शामिल होने की चर्चाओं पर विराम नहीं लग रहा है।
इस बीच,नीतीश कुमार सोमवार को जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में शामिल होने गए तो वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एनडीए में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया।
जिसके बाद, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं, यह बात वे लोग गई बार स्पष्ट कर चुके हैं। इसके बाद लगा था कि अब नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग जाएगा, लेकिन केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बयान से एक बार फिर सियासत गरमा गई है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से जब नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि व्यक्ति नहीं, समय बलवान होता है, जो होगा, अच्छा होगा। उनका एनडीए में स्वागत है… स्‍वागत है… स्‍वागत है।
मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुछ बयानों को देखते हुए अटकलें जोरों पर है कि नीतीश कुमार जल्‍द पलटी मार सकते हैं और वह आईएनडीआईए गठबंधन को छोड़कर एनडीए में वापसी कर सकते हैं।

Most Popular