HomeधनबादDhanbadधनबाद के गोविंदपुर में अग्निदेव का प्रकोप : झाड़ियों में लगी आग...

धनबाद के गोविंदपुर में अग्निदेव का प्रकोप : झाड़ियों में लगी आग की चपेट में आया गोदाम : कई ऑक्सीजन एवं एलपीजी सिलेंडर हुआ ब्लास्ट

धनबाद में फिर आग का प्रकोप : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कचड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 6 गाड़िया मौजूद

मिरर मीडिया : कोयलांचल धनबाद में आग लगने का सिलसिला जारी है। ताजा घटनाक्रम में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बोरियों मोड़ स्थित एक स्क्रैप गोदाम में लगी आग से लाखों की संपत्ति  स्वाहा हो गई

स्थानीय लोगों के अनुसार पहले आसपास के झाड़ियों में आग लगी थी लेकिन गोडाउन स्टाफ एवं अन्य लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके बाद आग बढ़ते हुए गोडाउन को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते भीषण आग लग गई। उक्त गोडाउन में कई ऑक्सीजन एवं एलपीजी सिलेंडर भी रखे हुए थे जिसमें ब्लास्ट हुआ और आग ने भयावह रूप धारण कर लिया।

आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय गोविंदपुर थाने को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया एवं आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है अब तक 6 से अधिक दमकल वाहन आग को बुझाने में लगे हैं।

आग से कितने का नुकसान हुआ है इस पर गोडाउन संचालक का कोई बयान अब तक नहीं आया है पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है और राहत कार्य में जुटी हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोई व्यक्ति इस में हताहत नहीं हुआ है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

latest articles

explore more