डिजिटल डेस्क, धनबाद: कृषि सरकार की उच्च प्राथमिकता, कृषि गोष्ठी किसानों के लिए बेहतर प्लेटफार्म, जिला परिषद मैदान में कृषि विभाग द्वारा आज जिला स्तरीय कृषि मेला प्रदर्शनी सह गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय कृषि मेला प्रदर्शनी सह गोष्ठी कृषि से संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। किसानों को यहां नई तकनीक, सरकार की विभिन्न योजनाएं, कम समय में अधिक उत्पादन करना, कृषि लोन, केवाईसी, कृषि को अच्छा व्यवसाय बनाना सहित अन्य जानकारी दी जा रही है।उन्होंने कहा कि सरकार की उच्च प्राथमिकता में कृषि है। इसलिए सरकार ने हर जिले में कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित किए हैं। जहां किसान विभिन्न प्रकार की सहायता व जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मिट्टी की जांच करने की भी सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने किसानों से फ्लोरीकल्चर की ओर ध्यान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी प्रखंड से बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। किसानों को उनके उत्पाद की सोर्टिंग, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, अच्छे मूल्य पर बेचने इत्यादि की जानकारी दी गई। साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, कृषि विभागकी विभिन्न योजनाओं, सामुहिक खेती, श्री अन्न से बनने वाले विविध उत्पाद के संबंध में जानकारी दी गई।प्रदर्शनी में भूमि संरक्षण, जोहर एग्री मार्ट, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। सभी स्लॉट में अलग-अलग प्रकार के उत्पादन का प्रदर्शन किया गया था।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष शारदा देवी, माननीय विधायक सिंदरी की धर्मपत्नी तारा देवी, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक संतोष कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, एलडीएम अमित कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी मधुकर शुक्ला, पशुपालन पदाधिकारी डॉ आलोक सिन्हा, डीडीएमए के संजय कुमार झा, आईटी मैनेजर रूपेश मिश्रा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक निर्मल पांडेय, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कंचन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रक्षेत्र श्वेता, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी डॉ अभिषेक, जिला प्रक्षेत्र प्रबंधक शुभम प्रिया, जिला कृषि अभियंता सुशांत कुमार, किसान विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सहित सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में कृषक मौजूद थे।