मिरर मीडिया : शार्प शूटर और गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद प्रशासनिक माहौल पूरी तरह गर्म है वहीं अब इस मामले में AIG स्तर पर जांच शुरू हो गई है। बता दें कि एक तरफ जहां उपायुक्त ने सिटी एसपी, एडीएम विधि व्यवस्था और अपर समाहर्ता के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है वहीं दूसरी तरफ सोमवार को हत्याकांड की जांच को लेकर जेल एआईजी हमीद अख्तर,डीसी एसएसपी, DDC समेत कई अधिकारी पुलिस बल के साथ धनबाद मंडल कारा पहुंचे और घटना की जांच में जुट गये हैं साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार की तलाश कर रहे हैं।
![](https://mirrormedia.co.in/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_20231204-135025_Samsung-Notes.jpg)
धनबाद मण्डलकारा में बंद शार्प शूटर अमन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी उसके पुराने गुर्गे आशीष रंजन ने ली है। आशीष रंजन एक समय अमन सिंह के लिए काम किया करता था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक अमन के बड़े भाई ने बताया कि आशीष रंजन ने ही उनके भाई की हत्या की है सभी मामलों की वो सीबीआई जांच की मांग करते हैं। गोलीबारी की घटना के बाद धनबाद विधायक राज सिन्हा और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़े किए।
![](https://mirrormedia.co.in/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_20231204-141203_WhatsApp.jpg)
वहीँ रविवार को मण्डल कारा में बंद शूटर अमन सिंह को गोली मार कर हत्या के बाद कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं। मसलन जेल में असलहा पहुंचना, हत्या में प्रयुक्त हथियार का बरामद नहीं होना और हत्या के कारण प्रमुख है। हालांकि रांची से आई टीम सभी मामलों पर जांच पड़ताल करने मे जुट गई है, डीसी एसएसपी, DDC सहित अन्य पदाधिकारी भी जेल के अंदर पहुंच गए हैं औऱ सघन जांच जारी है। अब देखना होगा कि पूरे रहस्य से पर्दा कितनी जल्दी उठ पाता है और उठ रहे तमाम सवालों का कितना जल्दी जवाब मिल पाता है।