HomeUncategorizedझारखंड राज्य के 13वें डीजीपी के रूप में अजय कुमार सिंह ने...

झारखंड राज्य के 13वें डीजीपी के रूप में अजय कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण : अपराध रोकथाम व नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता

मिरर मीडिया : झारखंड राज्य के नए डीजीपी के रूप में 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि वे प्रदेश के 13वें डीजीपी है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने से भी शिष्टाचार मुलाकात की। वहीं सीएम ने उन्हे राज्य का नया डीजीपी बनने पर बधाई दी।

नए डीजीपी ने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए पुलिसिंग और नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात करते हुए काम को बेहतर और करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण और अपराध रोकथाम उनकी पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि कम्यूनिटी पुलिसिंग और सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को लेकर कई राज्यों में बेहतर काम हुआ है उसको देखते हुए यहां भी इस चीज को बेतहर करने का प्रयास किया जाएगा।

जबकि नक्सली समस्या पर डीजीपी ने भटके हुए लोगों को मेन स्ट्रीम में लाने की बात कही है। राज्य में बढ़ रहे साइबर अपराध को नियंत्रित करने के लिए डीजीपी ने कहा कि इसके लिए पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी और जो भी इससे संबंधित इक्यूमेंट की आवश्यकता होगी उन्हे उपलब्ध कराया जाएगा।

गौरतलब है कि नए डीजीपी अजय कुमार सिंह बतौर एसपी पूर्णिया, छपरा, लखीसराय, गोड्डा, देवघर और धनबाद में वो योगदान दे चुके है।जबकि बिहार और झारखंड के कई जिलों में पुलिस अधीक्षक रह चुके है। वही वो हजारीबाग के डीआईजी भी रहे चुके है। विदित हो कि डीजीपी बनने से पहले वो पुलिस हाउसिंग और एसीबी के चीफ थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular