Bihar:चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अजीत यादव बीजेपी में शामिल

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में चुनाव से पहले बड़ा सियासी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जहानाबाद जिले के वरिष्ठ राजद नेता डॉ अजीत यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पटना स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में करीब 300 समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की सदस्यता ली।

भाजपा को एक नई शक्ति मिलेगी-दिलीप जायसवाल

इस मौके पर डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ यादव की शाहाबाद और मगध की धरती पर समाजसेवी के रूप में अलग और बड़ी पहचान है। ऐसे वरिष्ठ नेता आज राजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए, यह बड़ी प्रसन्नता की बात है। बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ अजीत यादव के भाजपा में आने से शाहाबाद और मगध में भाजपा को एक नई शक्ति मिलेगी और इनके राजद को छोड़कर आने से एक नया माहौल बनेगा।

बीजेपी में यादव समाज के सबसे अधिक विधायक और सांसद-दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल ने दावा करते हुए कहा कि आज बीजेपी में यादव समाज के सबसे अधिक विधायक और सांसद हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसा माहौल बनाते हैं कि यादव समाज पर उनका ही अधिकार है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता यादव समाज के सभी घरों में जाकर यह बताएंगे कि उनके सच्चे हितैषी भाजपा है।

पार्टी में उचित सम्मान नहीं मिलने का लगाया आरोप

वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ अजीत यादव ने कहा कि वे लंबे समय से राजद से जुड़े रहे, लेकिन उन्हें कभी पार्टी में उचित सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उनके पिता सुरेश यादव राजद के सक्रिय और समर्पित नेता थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें भी वह पहचान नहीं दी जिसके वे हकदार थे। अजीत यादव ने कहा, जब मेरे पिता को कुछ नहीं मिला तो मेरे लिए भी पार्टी में कोई जगह नहीं बची। बीजेपी ने मुझे और मेरे समर्थकों को सम्मान दिया, इसलिए मैंने यह फैसला लिया।

विपक्षी दलों के नेताओं को साधने में जुटी बीजेपी

बता दें कि बिहार में बीजेपी लगातार विपक्षी दलों के नेताओं को अपनी ओर खींचने में जुटी है। हाल के दिनों में कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। आरजेडी के पूर्व विधायक रह चुके अरुण यादव हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे। अनंत सिंह के करीबी और पूर्व जेडीयू नेता संजय सिंह भी बीजेपी में जा चुके हैं। कांग्रेस नेता और मधुबनी से पूर्व विधायक डॉ. शकील अहमद ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है।

Share This Article