मिरर मीडिया : पी. के. रॉय कॉलेज के सत्र – (2021-24) BCA में नामांकित छात्रों की समस्या को लेकर आजसू छात्र संघ द्वारा कॉलेज प्राचार्य का घेराव किया गया और कॉलेज गेट के समीप जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया गया।
छात्र नेता विशाल महतो ने बताया कि पी. के. रॉय महाविद्यालय में छात्रों को BCA का कोर्स बताकर नामांकन लिया गया हे और अब उनकी पढ़ाई व सिलेबस भी B.Sc in Computer Application का दिया जा रहा है। छात्र जब सेम – 1 की परीक्षा फॉर्म भर रहे तो उन्हें BCA का ऑपशन नहीं आ रहा पता करने पर ज्ञात होता है कि पी. के. रॉय कॉलेज में BCA कोर्स की अनुमति है ही नही।

वहीं कॉलेज प्राचार्य का स्पष्ट कहना है कि कॉलेज के द्वारा विश्वविद्यालय में B.Sc in Computer Application का ही प्रोपोजल दिया गया था, चांसलर पोर्टल में कोर्स मैपिंग में ही गलती हुई हैं। छात्रों के साथ बहुत बड़ा धोखाधड़ी हुई हैं छात्रों के पास प्रमाण हैं। बहुत से छात्र जो दूर दराज के है सभी ऑनलाइन कॉलेज की वेबसाइट से जानकारी ली थी जिसमे पी. के. रॉय कॉलेज में BCA का कोर्स होता है यह दिखाया गया है।
यह देखने के बाद छात्र सभी चांसलर पोर्टल में भी BCA में ही नामांकन लिए थे उनका पैमेंट स्लीप ओर यंहा तक उनके रजिस्ट्रेशन स्लिप में भी BCA आया है। छात्रों को यह पता होता तो वे अपना नामांकन ही नही कराते उनका एक साल ओर पैसा भी बर्बाद हो गया है। आजसू छात्र संघ इसे गलती नही धोखाधड़ी समझती हैं छात्रों के साथ खेलवाड़ आजसू कभी बर्दाश्त नही करेगी। इस मामले को लेकर जल्द ही कुलपति से मिलकर शिकायत की जाएगी।