Homeराज्यDELHIसिख पंथ के 9वें गुरु तेगबहादुर की जयंती पर दिल्ली के लाल...

सिख पंथ के 9वें गुरु तेगबहादुर की जयंती पर दिल्ली के लाल किले से देश को संबोधित करेंगे PM मोदी : सिक्का और डाक टिकट करेंगे जारी

मिरर मीडिया : गुरु तेगबहादुर के 400 वें साल पूरे होने के मौके से जुड़े कार्यक्रमों में लाल किले पर यह आयोजन रात करीब 9.15 पर होगी जिसमें प्रधानमंत्री गुरु तेग बहादुर की याद में एक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। साथ ही उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। हालांकि यह संबोधन स्वतंत्रता दिवस की तरह लाल किले की प्राचीर से नहीं होगा। लेकिन प्रसारित देशभर में किया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री अब तक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले से देश को संबोधित करते आए हैं लेकिन गुरुवार, 21 अप्रैल की शाम को पहली बार यह रीती बदलते हुए सिख पंथ के 9वें गुरु तेगबहादुर जयंती पर लाल किले से अपना संबोधन देंगे। दरअसल प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, लाल किले पर गुरु तेग बहादुर से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGPC) के सहयोग से हो रहा है। भारत सरकार कार्यक्रम में सहभागी है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular