जमशेदपुर : गुरुवार को अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के इकाई संगठन के नेतृत्व में जिला उपायुक्त व उनके माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की गयी है। सरकार द्वारा बनाए गए कड़े कानून के तहत दोषियों पर कार्यवाई करने की मांग की है। मौके पर पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती है और अभी तक इस मामले पर सरकार का रुख साफ और स्पष्ट नहीं है और ना कोई कार्यवाई होते दिखाई पड़ रहा है। इसलिए आजसू पार्टी ऐसे मामले को लेकर गंभीर है। क्योंकि पूरे प्रदेश में लाखों युवा बच्चे इस परीक्षा पत्र के लीक होने से बेरोजगार और हताश है। उनकी चिंता करने के बजाय सरकार जमीन घोटाले की फाइल दबाने में लगी है। ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए बिचौलिए संग रणनीति बना रही है। विधायक मंत्री बनने के लिए चापलूसी में लगे हैं। लेकिन सरकार को राज्य के भविष्य की चिंता नहीं है। पूरे मामले में उच्च पदाधिकारियों की संलिप्तता सामने आ रही है। इसलिए इसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी या यू कहे सीबीआई से जांच कराए ताकि कोई भी दोषी न बच सके। ऐसे मामले में कोई व्यक्ति अधिकारी बन जाता है तो राज्य की व्यवस्था सुधारने से ज्यादा दुर्दशा बना देगा। जिसमें आम जनता की सेवा पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। छात्र मोर्चा की तरफ से प्रमुख रूप से हेमंत पाठक, राजेश महतो, साहब भगवती, कामेश्वर प्रसाद, सिंटू सिंह, कुंदन कुमार मौजूद रहे।