डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आजसू पार्टी ने अपना घोषणा-पत्र जारी किया है, जिसमें कई अहम वादों और योजनाओं को शामिल किया गया है। पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने इसे “रोजगार देनेवाली सरकार” और “पूछो सवाल, बदलो सरकार” के नारों के साथ पेश किया। इस घोषणा-पत्र में झारखंड के नव निर्माण के लिए नौ संकल्पों का उल्लेख किया गया है।
नारी सम्मान योजना और अन्य महिलाओं के लिए बड़े वादे
आजसू पार्टी के संकल्प पत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नारी सम्मान योजना का वादा किया गया है, जिसके तहत प्रत्येक महिला को 2500 रुपये मासिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, बीपीएल परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का आश्वासन भी दिया गया है। पार्टी ने हर परिवार को न्यूनतम वार्षिक आय 1.21 लाख रुपये सुनिश्चित करने का भी संकल्प लिया है।
युवाओं के लिए विशेष योजनाएं और बेरोजगारी भत्ता
युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए आजसू पार्टी ने कई योजनाओं का ऐलान किया है। निर्मल महतो युवा निर्माण योजना के तहत स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को 30 हजार रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, युवाओं को छह हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक की इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा योजना: पेंशन और गैस सिलेंडर पर रियायत
आजसू पार्टी ने अपने घोषणा-पत्र में सामाजिक सुरक्षा को लेकर भी बड़े वादे किए हैं। पेंशन योजना के तहत वर्तमान में मिलने वाली एक हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर ढाई हजार रुपये करने का वादा किया गया है। इसके साथ ही, गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत देने के लिए 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने के अलावा, दो अतिरिक्त सिलेंडर देने का भी संकल्प लिया गया है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस में कटौती और नौकरी घोटालों की जांच
पार्टी ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुल्क को केवल 10 रुपये टोकन राशि के रूप में रखने का ऐलान किया है, जिससे छात्रों पर आर्थिक भार कम हो सके। इसके साथ ही, सीजीएल परीक्षा को रद्द कर, नियुक्ति घोटाले की जांच कराने का भी वादा किया गया है।
भूमि सुरक्षा और जनगणना के संकल्प
भूमि घोटाले को रोकने के लिए पार्टी ने प्रत्येक रैयतों को पासबुक देने का वादा किया है, जिसमें उनकी जमीन का संपूर्ण ब्योरा दर्ज होगा। साथ ही, पार्टी ने विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाने और पेसा कानून लागू करने का भी संकल्प लिया है। इसके अलावा, पार्टी ने सरना धर्म कोड को मान्यता देने और जातीय जनगणना कराने का भी वादा किया है।
किसानों के लिए तिगुनी आय और बीमा योजनाएं
पार्टी ने किसानों के हित में उनकी आय को तिगुना करने का संकल्प लिया है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा देने का भी वादा किया गया है।
आजसू पार्टी का यह घोषणा-पत्र झारखंड के विकास के लिए युवाओं, महिलाओं, किसानों और समाज के हर वर्ग के लिए वादों से भरपूर है, और इसका उद्देश्य राज्य को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना है।