डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया:पद से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद ने दी पहली प्रतिक्रिया : लोकसभा चुनाव के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी महत्वपूर्ण पदों से हटाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। आकाश आनंद पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी के पद पर नियुक्त किए गए थे। लेकिन दो दिन पहले उनसे यह पद छिन लिया गया था। पार्टी द्वारा पद वापस लिए जाने के बाद अब आकाश आनंद ने पहली प्रतिक्रिया दी है।
Table of Contents
आकाश आनंद ने दी पहली प्रतिक्रिया
वहीं,बसपा के पूर्व नेशनल कार्डिनेटर आकाश आनंद ने मायावती के लिए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर लिखा। ‘आप पूरे पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे।’
10 दिसंबर को मायावती ने अपने भतीजे को सौंपी थी कमान
काशीराम की राजनीतिक विरासत संभालने वाली मायावती ने पिछले वर्ष 10 दिसंबर को अपने छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी और बसपा का नेशनल कॉर्डिनेटर घोषित किया था।
भाजपा के खिलाफ बयान के बाद विवादों में घिरे थे आकाश आनंद
बता दें कि सीतापुर में बीएसपी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती के भतीजे आकाश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तुलना आतंकवादी से की थी, जिसके बाद आकाश आनंद (Akash Anand) पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था और उसके बाद सभी जनसभाएं व चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad LokSabha: लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो-चंदनकियारी के दौरे पर निकले सामान्य व व्यय प्रेक्षक, डिस्पैच सेंटर के साथ चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षणJharkhand -मुश्किल में फंसे आलमगीर आलम : कैशकांड के बाद से कांग्रेस बनाने लगी दूरी : चुनावी सभा में भी नहीं दिखें मंत्रीDhanbad विधानसभा के वल्नरेबल मतदान केंद्रों का सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षणRailway -Dhanbad मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान चलाकर 11 लाख रूपये वसूला जुर्माना
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।