जमशेदपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा बागबेरा बडौदा घाट के समीप सफाई अभियान बागबेड़ा नगर मंत्री कार्तिक जा के नेतृत्व में चलाया गया । नगर मंत्री कार्तिक झा ने कहा कि कहीं पर्व त्यौहार आने वाले हैं जिसमें हमें सफाई का पूरा पूरा ध्यान रखना है सभी लोगों को छठ घाट और नदियों सबको मिलकर घाट की सफाई करनी चाहिए और छठ व्रतियों का ध्यान रखना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय जनजातीय कार्य सह प्रमुख प्रमोद राउत, महानगर संगठन मंत्री हिमांशु कुमार दुबे, महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी, बागबेड़ा नगर मंत्री कार्तिक झा, कार्यालय मंत्री गौरव साहू, परसुडीह नगर सह मंत्री पवन दुबे, गौरव कुमार, अभिजीत कुमार, बागबेड़ा सहकार्यालय मंत्री शुभम सिंह, अमन कुमार, हिमांशु सिंह,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।