Homeझारखंडघर-घर पहुंचाए गए अयोध्या से आए अक्षत, 22 जनवरी को अपने घरों...

घर-घर पहुंचाए गए अयोध्या से आए अक्षत, 22 जनवरी को अपने घरों पर दीप जलाने का आग्रह

जमशेदपुर : अयोध्या के राम मंदिर से लाए गए चावल हल्दी और घी का मिश्रण अक्षत और नवनिर्मित राम मंदिर की तस्वीर का विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विजय सिंह के द्वारा उपलब्ध कराया गया। घाटशिला के दहिगोडा में बुधवार को साहिल आनंद के नेतृत्व में घर-घर में वितरण किया गया। अक्षत वितरण कर 22 जनवरी को अपने-अपने घर पर दीप जलाकर दीपावली मनाने का आग्रह किया गया। इस मौके पर साहिल आनंद ने कहा कि मंदिर में 22 जनवरी को दाहिगोड़ा हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मौके पर ईश्वर प्रसाद, अभिषेक शुक्ला, हर्ष राय, रणबीर सिंह, अजय शाह, रोशन शर्मा, पियूष पॉल, राजा पटनायक, प्रियांशु साहू, प्रियांशु चौधरी, अभिषेक सिंह समेत काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

Most Popular