डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: मानगो में डिमना रोड पर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल के बाहर सड़क किनारे लगी सभी अवैध दुकानों और गुमटियों को हटाने का अभियान 5 अगस्त से शुरू होगा। यह जानकारी मानगो अंचल प्रशासन ने दी। अतिक्रमण हटाने के लिए मानगो के अंचलाधिकारी बृजेश श्रीवास्तव ने धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने अभियान के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की मांग की है।
गौरतलब है कि अस्पताल के बाहर अवैध कब्जों के कारण मरीजों के अलावा डॉक्टरों, नर्सों और अन्य मेडिकल स्टाफ को भी आने-जाने में भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था। अस्पताल प्रबंधन ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से इस समस्या के समाधान का अनुरोध किया था। इसके बाद डीसी ने एमजीएम अस्पताल के नोडल पदाधिकारी और एनडीपी के निदेशक संतोष गर्ग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हालांकि प्रशासन ने पहले भी कई बार दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसे देखते हुए मानगो अंचल प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है और इन अवैध कब्जों को बलपूर्वक हटाने का फैसला लिया है।