जमशेडपुर। वर्कर्स कॉलेज के सभी विभागीय गतिविधियों के साथ-साथ उपलब्ध सुविधाओं, विद्यार्थियों के विवरण अब डिजिटल मोड में भी मौजूद रहेगा। इसके लिए कॉलेज तैयारियों में जुट गया है। कॉलेज में पांच वर्षों के उपरांत पुनः नैक की टीम आने वाली है। इसके लिए कॉलेज में तैयारियां जोरों पर है। अच्छी रैंकिंग हासिल करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा विभागीय गतिविधियों के साथ-साथ उपलब्ध सुविधाओं, विद्यार्थियों के विवरण डिजिटल मोड में प्रस्तुत करने के और अच्छी रैंकिंग हासिल करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस क्रम में प्रथम दिन भूगोल, वोकेशनल एवं इतिहास विभाग द्वारा प्रस्तुति दी गई। पहले सत्र में मनोविज्ञान, हिंदी एवं अंग्रेजी विभाग तथा दूसरे सत्र में रसायन विज्ञान तथा अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा विभागीय गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने सभी प्रस्तुतियों को देखा और कहा कि वर्तमान समय में ऑनलाइन क्लास, वीडियो तथा अन्य नए शिक्षण के तरीकों के आने से शिक्षकों की डिजीटल साक्षरता आज अत्यंत आवश्यक है। अन्य विभागों का पावर पॉइंट आने वाले कुछ दिनों में प्रस्तुत किया जाएगा तत्पश्चात महाविद्यालय के सभी सेल का प्रस्तुतिकरण आरंभ होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

