Homeजमशेदपुरपीएम किसान सम्मान निधि के तहत पंजीकृत सभी किसानों को मिलेगा केसीसी...

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पंजीकृत सभी किसानों को मिलेगा केसीसी का लाभ, उपायुक्‍त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शत प्रतिशत लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करने के लिए जिला उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत तथा जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी भी जुड़े। बैठक में केसीसी का लाभ लेने के लिए पात्रता, आवेदन के लिए आवश्यक कागजात आदि पर उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गई तथा 15 जुलाई तक शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

जिला उपायुक्त ने बताया की पी.एम किसान सम्मान निधि के तहत पंजीकृत सभी किसानों को केसीसी का लाभ देना है तथा वैसे लाभुक जो केसीसी का लाभ लेना नहीं चाहते हैं उनसे लिखित में दो स्वतंत्र गवाहों के हस्ताक्षर युक्त इनकार प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। गौरतलब है कि जिले में पी.एम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 1,17,000 किसानों को भुगतान किया जाता है वहीं 73,000 किसानों को केसीसी का लाभ मिल रहा है। शेष बचे किसानों को जिला उपायुक्त द्वारा इसे अभियान का रूप देते हुए पंचायत व ग्राम स्तर पर कैम्प लगाकर चिन्हित योग्य लाभुकों को जागरूक करते हुए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा जानकारी दी गई की केसीसी का लाभ लेने के लिए योग्य लाभुक किसानों से अब लैंड पॉजिशन सर्टिफिकेट व वंशावली लेने की आवश्कता नहीं है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिदिन इसमें कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए संध्या 5 बजे तक जिला मुख्यालय में प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी ने बताया कि केसीसी का लाभ लेने के लिए योग्य किसानों को विहित प्रपत्र में आवेदन भरने के लिए पीएम किसान पंजीकरण संख्या, आधार संख्या, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नम्बर, दो पासपोर्ट फोटो, किसी भी बैंक से पूर्व में केसीसी नहीं लिया है की घोषणा, जमीन की विवरणी का स्वघोषणा पत्र के साथ आवेदन जमा करना होगा।

Most Popular