Homeदेशरूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के खतरे के बीच भारत सरकार की...

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के खतरे के बीच भारत सरकार की यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों को युक्रेन छोड़ने की सलाह : जारी की गई एडवाइजरी

मिरर मीडिया : रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के खतरे और यूक्रेन में जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने रविवार को यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों को एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि यदि वहां रहना बेहद आवश्यक न हो तो वे देश छोड़ दें। भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर उड़ानों के अपडेट के लिए संबंधित स्टूडेंट्स कॉन्ट्रैक्टर्स के संपर्क में रहें।

आपको बता दें कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के खतरे के बीच केंद्र सरकार की भारतीय नागरिकों के लिए यह सलाह आई है। पूर्वी यूरोपियन देश यूक्रेन में करीब 20000 भारतीय रहते हैं, इनमें से 18000 के करीब छात्र हैं। इससे पहले 16 फरवरी को कीव स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में अपने नागरिकों के लिए इसी तरह की एडवाइजरी जारी कर चुका है। भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा था, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिक, विशेष रूप से ऐसे छात्र जिनका यहां रहना जरूरी नहीं है, अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने पर विचार कर सकते हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular