झारखण्ड: जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करने के लिए सोमवार सुबह से ही ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन की तलाश कर रही है। कहा जा रहा है कि सोरेन आधी रात तक घर पर ही मौजूद थे लेकिन बाद में वह किसी अज्ञात जगह पर चले गये। ईडी की टीम को अभी तक हेमंत सोरेन की मौजूदा लोकेशन का पता नहीं चल पाया है।
इसी बीच ईडी को दोबारा पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यालय से 31 जनवरी को समय दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आधिकारिक पत्र ईडी के क्षेत्रीय कार्यालाय को भेजा गया है।
इसको लेकर सोमवार को ईमेल जारी किया गया है। इसमें ईडी को 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय की जानकारी दी गई।
बता दें कि इससे पहले ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री को दोबारा पूछताछ के लिए 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समय और तारीख बताने को कहा था।
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा है कि ईडी की कार्रवाई गलत है।
इधर रांची में झारखंड के अलग-अलग जिलों से झामुमो के कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुट रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक इन सारे कार्यकर्ताओं का एक ही मकसद है अगर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होती है तो इस गिरफ्तारी के खिलाफ उन्हें आक्रोश मार्च में शामिल होना है।यही कारण है कि रांची में एकाएक सियासी हलचल के साथ-साथ कानून व्यवस्था को लेकर भी चौकसी बढ़ गई है।रांची के मोरहाबादी मैदान से झामुमो के कार्यकर्ता राजभवन पहुंचेंगे।सभी का आरोप है कि ईडी हेमंत सोरेन को जानबुझकर परेशान कर रही है।इसको लेकर रांची में सीएम आवास के अलावा अन्य भी वीवीआईपी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है।