
झारखण्ड : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राजभवन ने सरकार बनाने के लिए झामुमो विधायक दल के नेता चम्पाई सोरेन को आमंत्रित किया है। जानकारी के मुताबिक, झारखंड के राज्यपाल ने झामुमो नेता चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री नामित किया ,और उन्हें शुक्रवार को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इसी बीच खबर आ रही है कि झारखंड में आलमगीर आलम और बसंत सोरेन डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेंगे।
वहीं सीएम पद की शपथ लेने से पहले चंपई सोरेन ने शिबू सोरेन से मुलाकात की।
चंपई सोरेन ने कहा कि मैं शपथ लेने से पहले गुरुजी (शिबू सोरेन) और माताजी (रूपी सोरेन) का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया था। वह मेरे आदर्श हैं। मैं झारखंड आंदोलन में शामिल हुआ था और मैं उनका शिष्य हूं। मैं राज्य के लोगों के उत्थान के लिए उनके सिद्धांतों के साथ काम करता हूं। इसलिए, मैं दिशोम गुरु का आशीर्वाद लेने आया हूं।
बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद 10 दिन के अंदर चंपई सोरेन को बहुमत साबित करना होगा। चम्पाई सोरेन के साथ कांग्रेस और राजद कोटे से एक- एक मंत्री भी शपथ लेंगे।