डिजिटल डेस्क । मिरर मीडिया: सियासी अटकलों के बीच नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट में दिल्ली के लिए हुए रवाना: देशभर के कुल 543 लोकसभा सीटों के परिणाम आ चुके है । जिसमें एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली है। वहीं, आई.एन.डी.आई. गठबंधन को 234 सीटें मिली है। बाकि की 17 सीटें अन्य के खाते में गई है।
वहीं,अब चुनावी नतीजों के बाद सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
एक ही फ्लाइट पर सवार होकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए हुए रवाना
इसी बीच दिल्ली में आज एनडीए और आई.एन.डी.आई. की बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पटना से रवाना हो चुके हैं। गौरतलब है कि दोनों नेता एक ही फ्लाइट में दिल्ली के लिए रवाना हुए। फ्लाइट में बैठे दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि चुनाव में जेडीयू ने 12 सीटें जीती है। वहीं, आरजेडी 4 सीटें जीतने में कामयाब हुई है।
किसी भी पार्टी को नही मिला बहुमत
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद अब सरकार बनाने की बारी है। इस बार के चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नही हो पाया है। एनडीए के पास 293 सीटें है। उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। एनडीए की बैठक में सरकार गठन पर चर्चा होगी। वहीं, आई.एन.डी.आई. गठबंधन की बैठक में विपक्षी नेता आगे की रणनीति बनाएंगे।