डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: हिंसा के बीच हजारों की संख्या में भारतीय सीमा पर पहुंचे हिंदू समुदाय: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी हिंसा का दौर जारी है। प्रदर्शनकारी, अल्पसंख्यक समुदाय को लगातार निशाना बना रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश से अल्पसंख्यक हिंदू परिवार अपने घर छोड़कर भारत आना चाहते हैं।
हजारों की तादाद में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंचे हिंदू समुदाय
इसी बीच हजारों की तादाद में हिंदू समुदाय के लोग भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूद हैं। बंगाल के कूचबिहार के सितालकुची में करीब 1000 बांग्लादेशी जलाशय में खड़े होकर बीएसएफ से अनुरोध कर रहे हैं कि उन्हें भारत में प्रवेश की इजाजत दी जाए।
हालांकि, सीमा सीमा सुरक्षा को लेकर बीएसएफ भी अलर्ट है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि अब तक भारत में प्रवेश करने की कोशिश करने वालों का यह सबसे बड़ा ग्रुप है।
‘भारत माता की जय’ व ‘जय श्री राम’ के लगा रहें है नारे
बता दें कि कूचबिहार के काशियार बरुनी इलाके के पठानटुली गांव में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे लोगों में इतनी हताशा थी कि वे बाड़ के पार जलाशय में घंटों इंतजार करते रहे। कुछ लोग ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे।
सीमा पर नजर रखने के लिए सरकार ने गठन की समिति
इधर , सीमा पर नजर रखने की खातिर केंद्र सरकार ने एक समिति का गठन किया है। सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमान के एडीजी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने सतर्कता बढ़ा दी है। बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा की घटनाओं ने भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।