Homeराज्यJamshedpur Newsकड़ी सुरक्षा के बीच कटकी की कोर्ट में पेशी, दिल्ली के तिहाड़...

कड़ी सुरक्षा के बीच कटकी की कोर्ट में पेशी, दिल्ली के तिहाड़ जेल से जमशेदपुर लेकर पहुंची पुलिस, आतंकी गतिविधियों को संचालित करने का है आरोपी

जमशेदपुर : देश भर में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने के आरोपी अब्दुल रहमान कटकी को कड़ी सुरक्षा के बीच जमशेदपुर कोर्ट में पेशी कराई गई। दिल्ली के तिहाड़ जेल से उसको लेकर आया गया। जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे संजय कुमार उपाध्याय की अदालत में उसको पेश किया गया। जिसके बाद उसको घाघीडीह जेल में बंद कर दिया गया है। घाघीडीह जेल में उसको स्पेशल सेल में रखा गया है और जेल की सुरक्षा को दुरुस्त किया गया है। बता दें देश में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस की विशेष कोर्ट ने अलकायदा के चार आतंकियों को 7 साल 5 माह सश्रम कारावास और 25000 रुपये जुर्माना की सजा 14 फरवरी को सुनाई थी। कटकी भी इसमें आरोपी था। सजा पूरा होने के बाद उसको बिष्टुपुर थाना के लंबित केस में पेश कराया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच अब्दुल रहमान कटकी के पेशी करायी गयी। कटकी की गिरफ्तारी ओड़िशा से की गई थी। वह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह में भी आतंकी गतिविधियां चलाती थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 25 जनवरी 2016 को आतंकी संगठन अलकायदा इन इंडियन सबकटिनेंट को संचालित करने, संगठन का विस्तार करने, जेहाद के लिए युवाओं को भड़काने और देशद्रोह की प्राथमिकी की दर्ज की गई थी। आतंकी कटकी के साथ अब्दुल सामी, मौलाना कलीमुद्दीन अब्दुल मसूद और नसीम को भी आरोपी बनाया गया था।

Most Popular