HomeUncategorizedअभी जेल में ही बीतेगा जमीन घोटाला मामले का आरोपी अमित अग्रवाल...

अभी जेल में ही बीतेगा जमीन घोटाला मामले का आरोपी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष का दिन : जमानत अर्जी पर 3 जुलाई को होगी सुनवाई

मिरर मीडिया : रांची में जमीन घोटाला मामले में कई नाम सामने आ चुके हैं जबकि कई की गिरफ़्तारी भी हो चुकी है। बता दें कि इसी जमीन घोटाला मामले का आरोपी कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष की जमानत अर्जी पर 3 जुलाई को सुनवाई होगी।

बता दें कि अमित अग्रवाल और दिलीप घोष ने रांची में PMLA की स्पेशल कोर्ट में जमानत की गुहार लगाई है जिसपर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 3 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

गौरतलब है कि इस मामले में ED ने अबतक 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि ED ने विगत 7 जून को कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को भी गिरफ्तार किया था।

वहीं इसके इतर रांची के बड़गाईं अंचल के बरियातु स्थित जमीन की खरीद बिक्री मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त आइएएस छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।

रांची में अबतक का सबसे बड़ा जमीन घोटाला माना जा रहा है। जिसके तार झारखंड से कोलकाता तक जुड़े हुए हैं। वहीं ED की लगातार कार्रवाई के बाद कई राज खुले है जबकि अभी आगे की पूछताछ में कई बातें और भी खुलकर आ सकती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular