मिरर मीडिया : अगले वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है हर पार्टी की निगाहें चुनाव पर टिकी है। वहीं सत्तादल यानी बीजेपी आगे भी बने रहने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है। बीजेपी के दिग्गज और चाणक्य कहे जाने वाले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव की कमान संभाल ली है। लिहाजा अमित शाह पूरी टीम के साथ शुक्रवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लखनऊ पहुंचने पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा अमित शाह का स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद वे सीधे वृंदावन योजना में स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पहुंचेंगे। इस बाबत अमित शाह पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के साथ ही अवध क्षेत्र के शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी दौरान अमित शाह एलईडी प्रचार वाहनों को अलग-अलग जिलों के लिए रवाना करेंगे।