HomeUncategorizedदो दिनों की स्थिरता के बाद फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के मूल्य

दो दिनों की स्थिरता के बाद फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के मूल्य

मिरर मीडिया : बुधवार को दो दिनों की स्थिरता के बाद एक बार फिर तेल की कीमतें बढ़ गई है। आपको बता दें कि अभी पेट्रोल और डीजल के कीमतों से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। सरकारी तेल कंपनियों IOC, HPCL और BPCL ने बुधवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे और डीजल के भाव में 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बढ़े हुए मूल्यों के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 107.94 रुपये हो गई। वहीं, डीजल का रेट अब 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गया।

इस तरह जाने अपने शहर के पेट्रोल डीजल के मूल्य

पेट्रोल-डीज़ल के मूल्य आप SMS के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

latest articles

explore more