धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में मरीजों को बड़ी राहत देते हुए अमृत फार्मेसी की शुरुआत कर दी गई है। HLL Lifecare Ltd के संचालन में शुरू हुई यह सुविधा जल्द ही औपचारिक रूप से उद्घाटित की जाएगी। यहां ब्रांडेड और जेनेरिक दवाएं, सर्जिकल आइटम और इम्प्लांट अब बाजार से 30–70% कम कीमत पर उपलब्ध हैं।
अस्पताल परिसर में ही किफायती दवाएं उपलब्ध
अस्पताल में हर दिन हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं और लंबे समय से महंगी दवाओं व सर्जिकल सामान की वजह से परेशान थे। कई मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर्स पर निर्भर रहना पड़ता था। अमृत फार्मेसी खुलने से अब जरूरी दवाएं और उपकरण अस्पताल परिसर में ही सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगे।
रन एंड ट्रायल पर फार्मेसी का संचालन
इस बाबत SNMMCH के वरीय प्रबंधक डॉ. चंद्रशेखर सुमन ने बताया कि फिलहाल फार्मेसी को रन एंड ट्रायल मेथड के तहत चलाया जा रहा है। मरीजों के रुझान और जरूरत का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित डिस्काउंट दरों पर सभी दवाएं उपलब्ध होंगी, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को राहत मिल सके।
केंद्र सरकार की योजना का हिस्सा
अमृत फार्मेसी केंद्र सरकार की उस महत्वाकांक्षी पहल का हिस्सा है, जिसके तहत देशभर के सरकारी अस्पतालों में सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। SNMMCH में इस सुविधा के शुरू होने से इलाज को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
आगे संचालन पर रहेगी निगाह
अमृत फार्मेसी की शुरुआत उम्मीद जगाती है, लेकिन आने वाले दिनों में इसका संचालन कैसे होता है, यह देखना अहम होगा।
मरीजों को इससे दीर्घकालिक राहत मिलने की उम्मीद है।

