Homeमहंगाई3 जून से 2 रूपये महंगा हुआ अमूल दूध

3 जून से 2 रूपये महंगा हुआ अमूल दूध

अभी मतगणना भी नहीं हुआ है ना ही नई सरकार बी बनी है इससे पहले ही महंगाई की मार पड़ने लगी है। बता दें कि अमूल दूध का सेवन करने वालों को झटका लगा है। दरअसल गुजरात मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। यह कीमतें सोमवार 3 जून की सुबह से लागू हो गई है यानी अब 3 जून से प्रति लीटर 2 रुपए अधिक कीमत दूध के लिए भुगतान करने होंगे।

अमूल गोल्ड 33 तो अमूल ताजा 27 रुपएआधा लीटर की क़ीमत

अमूल की नई कीमतों के मुताबिक, अमूल गोल्ड आधा लीटर अब 32 रुपए से बढ़कर 33 रुपए हो गया है। अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 रुपए से बढ़कर 27 रुपए हो गई है।  अमूल शक्ति 500 एमएल अब 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गया है। अमूल ताजा के छोटे पाउच को छोड़कर सभी दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं।

अब एक लीटर दूध 66 रुपए में

इसका मतलब है कि अब लोगों को एक लीटर दूध के लिए 66 रुपए चुकाने होंगे, जो चुनाव से पहले 64 रुपए प्रति लीटर था। दूध की इस बढ़ी कीमतों से आम आदमी के बजट पर सीधा असर पड़ने जा रहा है।

किसानों को उनकी बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए शुल्क में वृद्धि

गौरतलब है कि आखिरी बार फरवरी 2023 में दूध की कीमत बढ़ाई गई थी। कंपनी का कहना है कि किसानों को उनकी बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी है। कंपनी ने बताया कि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण यह मूल्य वृद्धि की जा रही है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular