जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के 24वें जिला उपायुक्त के रूप में 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनन्य मित्तल ने पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान जिला सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री का नव पदस्थापन प्रशासक, सुवर्णरेखा परियोजना, जमशेदपुर के रूप में किया गया है।
इस अवसर पर नवपदस्थापित उपायुक्त ने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था का संधारण व विकास कार्यो का सफल क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारने का प्रयास रहेगा। ताकि सभी सुयोग्य व्यक्ति तथा समाज के अंतिम छोर तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जा सके।
जिला उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2017-18 में इस जिले में प्रोबेशन के दौरान कार्य करने का अनुभव रहा है, वर्तमान परिस्थितियों में उन अनुभवों से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास रहेगा। इसके पूर्व उन्होंने धनबाद में अनुमंडल पदाधिकारी, सिमडेगा व रांची में उप विकास आयुक्त तथा पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा में जिला उपायुक्त के रूप में योगदान दिया है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, निदेशक एनईपी ज्योत्स्ना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गुंजन सिन्हा तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।