जमशेदपुर : जिला उपायुक्त के आदेश पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जमशेदपुर सदर व स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जमशेदपुर की सभी सेविका, सहायिका, स्वास्थ्य सहिया, हेल्थ वर्कर, डीपीएम, महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति व जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सैकड़ों महिलाओं ने एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर 30 जुलाई को आयोजित होने वाले मेगा कैम्प में गर्भवती माताओं को हीमोग्लोबिन टेस्ट कराने के लिए प्रेरित किया गया। जांच में हीमोग्लोबिन 7% से कम पाए जाने पर उन्हें उचित सलाह देते हुए इलाज भी कराया जाना है।