सड़क किनारे अवैध पार्किंग की, तो होगी कार्रवाई, वसूला जाएगा जुर्माना

जमशेदपुर : जुगसलाई स्टेशन रोड में सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े किए गए दो पहिया वाहनों को हटवाने के लिए आभियान चलाया गया। बता दे कि जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा स्टेशन रोड स्थित पानी टंकी परिसर में पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया, ताकि सड़को में जाम ना लगे और आम जनता को आवागमन में असुविधा ना हो व सड़के अतिक्रमण मुक्त बनी रहे। इस क्रम में सम्बंधित वाहन मालिकों को नगर परिषद द्वारा स्टेशन रोड पानी टंकी परिसर में निर्मित पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क करने केे लिए निर्देशित किया गया।

सभी व्यापारी वर्गों को निर्देशित किया गया की आपके दुकानों, संस्थान व प्रतिष्ठानों के आगे किसी भी दशा में वाहनों को पार्किंग करने ना दें। सड़क किनारे अवैध पार्किंग करते हुए पाए जाने की स्थिति में वाहन मालिकों पर आवश्यक कारवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसके साथ ही अवैध पार्किंग को हटाने के लिए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, यातायात थाना जुगसलाई, जमशेदपुर को पत्राचार किया गया है। इस अभियान में मुख्य रूप से नगर प्रबन्धक राजेंद्र कुमार, लुकेष कुमार सिंह, प्रभारी कर दरोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, प्रभारी कर वसूलक हितनायरण सिंह, सुपरवायर सहेंद्र सिंह, गृह रक्षक संतोष यादव, नीरज कुमार व अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Latest Articles