मिरर मीडिया : एनिमिया मुक्त प्रदेश बनाने के उद्देश्य से आज कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। बता दें कि इस बाबत सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने 3 टी पर जोर देते हुए कहा कि एनीमिया से मुक्ति दिलाने हेतु कार्य करने की जरूरत है ऐसे में 3 टी के माध्यम से काम किया जाएगा जिसमें टेस्ट, ट्रीटमेंट और टॉक शामिल है।
उन्होंने कहा कि एनीमिया मुक्त भारत को लेकर 1 जुलाई से 7 जुलाई तक 3 टी के प्रयास से इस पर कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया सिविल सर्जन ने बताया कि आज डॉक्टर डे भी है इसी अवसर पर एनिमिया मुक्त कर भारत को सफल बनाने हेतु कार्य करने की जरूरत है।