आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने भारत के मानचित्र पर दीया जलाकर दिया मतदान का संदेश, कहा डीसी ने फेस्टिव मूड में मतदाता बूथ पर पहुंचे व करे मतदान

Manju
By Manju
1 Min Read

जमशेदपुर : सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (SVEEP) के तहत समाहरणाल परिसर में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने भारत के मानचित्र पर दीया जलाकर आगामी लोकसभा चुनाव में जिला के प्रत्येक मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी मनीष कुमार समेत अन्य सभी कोषांगो के पदाधिकारी ने भी दीया जलाकर मतदान के लिए अपील किया।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई। साथ ही गुब्बारे उड़ाकर जन-जन तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाने की बात कही। उन्होने कहा कि आगामी 25 मई को पूरे फेस्टिव मूड में जिला के प्रत्येक मतदाता बूथ पर पहुंचे और मतदान करें। यह अवसर हमे अपने जनप्रतिनधि चुनने का है, निर्भिक होकर मतदान करें, बिना किसी लालच, लोभ, भय के मतदान करें ताकि सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

Share This Article