राहुल गाँधी की सदस्यता समाप्ति पर नाराज़ कोंग्रेसीयों ने निकाला मशाल जुलूस : लगाए मोदी अडानी भाई-भाई के नारे
1 min read
मिरर मीडिया : मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में धनबाद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस तेतुलतल्ला मैदान से लेकर बैंक मोड़ के बिरसा चौक तक निकाला गया। जुलूस के दौरान जम के मोदी अडानी भाई भाई की नारेबाजी की गई।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा की कहा की आज ये जुलूस इसलिए निकाला गया है क्योंकि अब विपक्ष को कुचलने का काम किया जा रहा है। आज इस देश में लोकतंत्र खतरे में है। संविधान के अनुरूप सरकार नहीं चल रही है। आज सरकार ईडी, सीबीआई और आईटी का सहारा लेकर विपक्ष को कुचलने का काम कर रहा है।